
तहलका न्यूज
भगवानपुर.. मुखबिर खास की सूचना पर भगवानपुर पुलिस ने दो गौ तस्कर सहित 1000 किलो मांस बरामद किया है। जानकारी देते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक भगवानपुर धर्मेंद्र राठी ने बताया कि 30 अप्रैल को उप निरीक्षक पुनीत दनोशी को मुखबिर खास ने सूचना दि कि ग्राम सिकरौडा के आम के बाग में कलीम, अलीम पुत्र सलीम अपने साथियों के साथ मिलकर गौकशी कर रहे हैं जिस पर उपनिरीक्षक पुनीत दनोशी पुलिस फोर्स के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए आम के बाग में गए तो वहां पर मौके से करीब 1000 किलो को मास वह उनके अवशेष बरामद किए। गौकशी करने वाले दो अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि सात अभियुक्त मौका देखकर फरार हो गए जिनकी की तलाश भगवानपुर पुलिस कर रही है एसएसआई राठी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश कर दिया गया उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्त आशिक पुत्र ईनामी आशु पुत्र गुलजार मुर्सलिम पुत्र सुलेमान दुल्ला पुत्र कलीम पुत्र सलीम कालू पुत्र सलीम नदीम पुत्र छोटू की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है
पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक पुनीत दनोशी, प्रदीप चौहान, हेड कांस्टेबल सुधीर चौधरी, देवेंद्र नेगी, राजेंद्र वर्मा,सुशील चौहान होमगार्ड हेमंत होमगार्ड उदय
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..