Tahelka news

www.tahelkanews.com

राशन विक्रेताओं (डीलर्स )की हड़ताल,,,ईपोस (E-POS) मशीन बनी सबसे बड़ी समस्या, जब तक भुगतान नहीं राशन उठान पर रहेगी रोक.. बृजवासी,

Spread the love

लियाकत कुरैशी

रुड़की.. (tahelka news)सरकारी राशन विक्रेताओं ने एकत्र होकर गोदाम से राशन न उठाने की का निर्णय लिया हे उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष (राशन डीलर्स)

रेवाधर बृजवासी एवं नारशन ब्लॉक अध्यक्ष जाहिद हसन ने बताया कि 13 माह का विभाग ने कमीशन रोका हुआ है जिससे राशन विक्रेताओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि कोरोना काल के समय का भी 7 महीने का कमीशन एवं वर्ष 2024 का 3 माह का कमीशन और नए वर्ष 2025 का 3 माह का कमीशन अभी नहीं मिल पाया हे  जिससे राशन विक्रेताओं को अपने खर्च उठाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने बताया कि विभाग द्वारा दी गई ईपोस मशीन राशन विक्रेताओं के लिए  एक बड़ी समस्या  पैदा कर रही हे उन्होंने बताया कि विभाग को ईपोस मशीन देने से पहले राशन विक्रेताओं को दो से तीन महीने का प्रशिक्षण देना चाहिए था क्योंकि ये मशीन चलाने में राशन विक्रेता असमर्थ हे राशन विक्रेताओं को प्रशिक्षण की अति आवश्यकता है इस संबंध में उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बृजवासी ने विभाग को एक ज्ञापन भी सौंपा हे

जिसमें कहा गया है कि यदि ज्ञापन में लिखी गई राशन विक्रेताओं की मांगो एवं 13 महीने के रुके हुए भुगतान को नहीं किया जाता तो तब तक राशन उठान पर रोक रहेगी उन्होंने यह भी कहा हम e,pos मशीन का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन इसका प्रशिक्षण मिलना अति आवश्यक है ताकि समय पर ग्राहकों सेवा प्रदान की जा सके

गोदाम रखे राशन का नुकसान..

एक एसएमओ ने जानकारी दी कि समय से गोदाम में रखे राशन का उठान न होने से राशन सूख जाने के कारण घटता रहता हे और सबसे नीचे रखी राशन की बोरी कभी कभी खराब हो जाती हे जिसे लेने के लिए राशन विक्रेता मना करता हे..

*क्या है ईपोस मशीन*

Electric Machine POS (Point of Sale) एक प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो व्यवसायों में बिक्री के लेन-देन को रिकॉर्ड करने और प्रबंधित करने के लिए उपयोग की जाती है। यह मशीन व्यवसायों को अपने ग्राहकों को तेजी से और सटीक तरीके से सेवा प्रदान करने में मदद करती है।

POS मशीन की विशेषताएं:

1. मशीन बिक्री के लेन-देन को रिकॉर्ड करती है और व्यवसाय को अपने बिक्री आंकड़ों को ट्रैक करने में मदद करती है।
2. POS मशीन विभिन्न प्रकार के भुगतानों को स्वीकार कर सकती है, जैसे कि नकद, क्रेडिट कार्ड, और डेबिट कार्ड।
3. POS मशीन व्यवसाय को अपनी इन्वेंट्री को प्रबंधित करने में मदद कर सकती है, जिससे व्यवसाय को अपने उत्पादों की उपलब्धता को ट्रैक करने में मदद मिलती है।
4. POS मशीन व्यवसाय को अपने बिक्री आंकड़ों और अन्य व्यवसायिक डेटा का विश्लेषण करने में मदद कर सकती है, जिससे व्यवसाय को अपने निर्णयों को सूचित करने में मदद मिलती है।

POS मशीन के लाभ:

1. POS मशीन बिक्री प्रक्रिया को तेजी से और अधिक कुशल बनाती है।
2: POS मशीन लेन-देन को सटीक रूप से रिकॉर्ड करती है, जिससे त्रुटियों की संभावना कम होती है।
3. POS मशीन व्यवसाय को अपने बिक्री आंकड़ों और अन्य व्यवसायिक डेटा का विश्लेषण करने में मदद करती है, जिससे व्यवसाय को अपने निर्णयों को सूचित करने में मदद मिलती है।

वर्तमान में ईपोस मशीन की समस्या
राशन विक्रेता का कहना है कि बिना परीक्षण लिए मशीन चलाने में बड़ी दिक्कत आ रही है जिससे ग्राहकों को राशन लेने में अधिक समय लग रहा है और दुकान पर ग्राहक हंगामा करने पर उतारू हो जाते हैं

ग्राहकों की समस्या

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने गए ग्राहकों ने बातचीत के दौरान बताया कि राशन विक्रेता राशन देने में काफी समय लगा रहा  है कुछ ग्राहकों ने बताया कि हमारा नंबर दो से ढाई घंटे बाद आया है जिससे हमारी एक दिन की मजदूरी भी जाती रही

राशन विक्रेताओं को नुकसान

राशन विक्रेताओं ने बताया कि  पोस मशीन आने से पहले सभी ग्राहकों को 5 से 6 दिन में राशन दे दिया जाता था लेकिन पोस मशीन प्रशिक्षण के बिना 20 से 25 दिन का समय लग रहा है जिस कारण राशन विक्रेताओं को अधिक लेवर भी देनी पड़ रही है

 

About The Author