Tahelka news

www.tahelkanews.com

सिंदूर ऑपरेशन को लेकर क्या कहा पर्यटकों की मदद करने वाले शहीद,, सैयद आदिल घोड़े वाले के पिता ने..

Spread the love

ऑपरेशन सिंदूर

भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. सेना ने बताया कि पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर सैन्य बलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमले किए.

सिंदूर ऑपरेशन को लेकर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ देश के लोगों ने खुशी जताई है. पहलगाम में आतंकियों के हमले के दौरान पर्यटकों की मदद के लिए आगे आए घोड़ेवाले सैयद आदिल हुसैन शाह के परिजनों ने कहा कि हम बहुत खुश हूं. आदिल हुसैन की आतंकी हमले में मौत हो गई थी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार
आदिल के पिता सैयद हैदर कहा कि ‘आतंकियों का पूरी तरह से खत्मा हो  जाना चाहिए. आदिल शहीद हुआ, इसका दुख है. सरकार को बदला लेना ही पड़ेगा. सरकार जो कर रही है, देश के लिए, आवाम के लिए अच्छा है. सरकार से यही उम्मीद है कि जो ये आतंकी हरकत कर रहे हैं, इसे रोका जाए.”

उन्होंने कहा, ”आदिल ने इंसानियत कायम की, उसने ये नहीं देखा कि कौन सा मजहब है. वो ऐसा नहीं करता तो कई और लोगों की जान जा सकती थी.”

आदिल की मां ने कहा कि हमें बहुत खुशी मिली. आतंकी मारे गए हैं तो मैं बहुत खुश हूं. हमें इंसाफ मिले, यही सरकार से उम्मीद है.

वहीं सैयद आदिल हुसैन शाह के भाई नौशाद ने कहा, ”हम बहुत खुश हैं, हमें बहुत उम्मीद थी. हमें सरकार पर भरोसा था कि वो कोई न कोई कार्रवाई करेगी. जो घटना हुई, मासूमों मारे गये . उसका बदला लेना ही चाहिए. इसमें जो भी शामिल थे, उनका खात्मा होना चाहिए. जो भी शामिल हैं, उसकी जांच होनी चाहिए. तभी आदिल को शांति मिलेगी. सभी 26 लोगों को शांति मिलेगी.”

About The Author