
ऑपरेशन सिंदूर
भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. सेना ने बताया कि पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर सैन्य बलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमले किए.
सिंदूर ऑपरेशन को लेकर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ देश के लोगों ने खुशी जताई है. पहलगाम में आतंकियों के हमले के दौरान पर्यटकों की मदद के लिए आगे आए घोड़ेवाले सैयद आदिल हुसैन शाह के परिजनों ने कहा कि हम बहुत खुश हूं. आदिल हुसैन की आतंकी हमले में मौत हो गई थी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार
आदिल के पिता सैयद हैदर कहा कि ‘आतंकियों का पूरी तरह से खत्मा हो जाना चाहिए. आदिल शहीद हुआ, इसका दुख है. सरकार को बदला लेना ही पड़ेगा. सरकार जो कर रही है, देश के लिए, आवाम के लिए अच्छा है. सरकार से यही उम्मीद है कि जो ये आतंकी हरकत कर रहे हैं, इसे रोका जाए.”
उन्होंने कहा, ”आदिल ने इंसानियत कायम की, उसने ये नहीं देखा कि कौन सा मजहब है. वो ऐसा नहीं करता तो कई और लोगों की जान जा सकती थी.”
आदिल की मां ने कहा कि हमें बहुत खुशी मिली. आतंकी मारे गए हैं तो मैं बहुत खुश हूं. हमें इंसाफ मिले, यही सरकार से उम्मीद है.
वहीं सैयद आदिल हुसैन शाह के भाई नौशाद ने कहा, ”हम बहुत खुश हैं, हमें बहुत उम्मीद थी. हमें सरकार पर भरोसा था कि वो कोई न कोई कार्रवाई करेगी. जो घटना हुई, मासूमों मारे गये . उसका बदला लेना ही चाहिए. इसमें जो भी शामिल थे, उनका खात्मा होना चाहिए. जो भी शामिल हैं, उसकी जांच होनी चाहिए. तभी आदिल को शांति मिलेगी. सभी 26 लोगों को शांति मिलेगी.”
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..