Tahelka news
झबरेड़ा,,नगर पंचायत अध्यक्ष झबरेड़ा किरण चौधरी वार्ड नंबर 3 में पहुंची वहां की महिला पुरुषों के साथ संवाद किया और उनकी समस्या को सुना तथा शीघ्र समस्याओं के निपटारे का आश्वासन दिया । नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि पूरा झबरेड़ा मेरा परिवार है जिस तरह महिला मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चली और मुझे झबरेड़ा नगर पंचायत की जिम्मेदारी दी मैं समय-समय पर उनके घर पहुंच कर समस्या को सुनूंगी और उनका निस्तारण करूंगी
वार्ड नंबर 3 के सभासद जसवीर सिंह भोला ने कहा कि वार्ड नंबर 3 के विकाश के लिए अध्यक्ष महोदया ने पिछले दिनों नई सड़क बनाने के लिए फीता काटकर उद्घाटन किया जो कार्य पूरा होने वाला हे उन्होंने कहा कि किरण चौधरी को शपथ लिए हुए करीब 3 माह गुजर चुके हैं उन्होंने 3 माह के कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास, सड़कों तथा राशन कार्ड संबंधित समस्याओं का निपटारा किया है वह पूरे कस्बे के विकास को लेकर तत्पर है और अपने अधीनस्थों के साथ समय-समय पर मीटिंग का झबरेड़ा की समस्या को दूर करने के लिए फिक्रमंद हे

More Stories
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश
10 हज़ार के गैंगस्टर वांछित को बहादराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, एएसपी हरिद्वार ने किया था इनाम घोषित..वांछित गिरफ्तारी से बचने के लिए 01 साल से चल रहा था फरार