Tahelka news

www.tahelkanews.com

शराब की आदत ने ऐसा जकड़ा की 45 वर्ष की उम्र में ही दुनिया छोड़ गया युवक,, मृत अवस्था में ठेके के सामने पड़ा हुआ मिला,पुलिस ने भिजवाया अस्पताल

Spread the love

तहलका न्यूज

झबरेड़ा शराब की आदत ने एक व्यक्ति को ऐसा जकड़ा कि 45 वर्ष की आयु में ही  व्यक्ति को दुनिया छोड़नी पड़ी।व्यक्ति  इकबालपुर स्थित शराब के ठेके के सामने मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला जिसे पुलिस ने सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर युवक को मृत घोषित कर दिया। सूत्र बताते हैं कि मृत युवक कुंजा बहादुरपुर का रहने वाला है और काफी दिनों से शराब की लत में पड़ गया था यह भी बताया कि युवक परिवार में अकेला है और करीब 15 बीघा जमीन का किसान भी हे लेकिन शराब के नशे ने उसे ऐसा जकड़ लिया कि उसका शव इकबालपुर शराब के ठेके के सामने मिला मृतक का नाम मुनेश पुत्र इंद्रजीत प्रजापति बताया जाता हे।

About The Author