तहलका न्यूज
झबरेड़ा शराब की आदत ने एक व्यक्ति को ऐसा जकड़ा कि 45 वर्ष की आयु में ही व्यक्ति को दुनिया छोड़नी पड़ी।व्यक्ति इकबालपुर स्थित शराब के ठेके के सामने मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला जिसे पुलिस ने सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर युवक को मृत घोषित कर दिया। सूत्र बताते हैं कि मृत युवक कुंजा बहादुरपुर का रहने वाला है और काफी दिनों से शराब की लत में पड़ गया था यह भी बताया कि युवक परिवार में अकेला है और करीब 15 बीघा जमीन का किसान भी हे लेकिन शराब के नशे ने उसे ऐसा जकड़ लिया कि उसका शव इकबालपुर शराब के ठेके के सामने मिला मृतक का नाम मुनेश पुत्र इंद्रजीत प्रजापति बताया जाता हे।
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..