तहलका न्यूज
झबरेड़ा शराब की आदत ने एक व्यक्ति को ऐसा जकड़ा कि 45 वर्ष की आयु में ही व्यक्ति को दुनिया छोड़नी पड़ी।व्यक्ति इकबालपुर स्थित शराब के ठेके के सामने मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला जिसे पुलिस ने सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर युवक को मृत घोषित कर दिया। सूत्र बताते हैं कि मृत युवक कुंजा बहादुरपुर का रहने वाला है और काफी दिनों से शराब की लत में पड़ गया था यह भी बताया कि युवक परिवार में अकेला है और करीब 15 बीघा जमीन का किसान भी हे लेकिन शराब के नशे ने उसे ऐसा जकड़ लिया कि उसका शव इकबालपुर शराब के ठेके के सामने मिला मृतक का नाम मुनेश पुत्र इंद्रजीत प्रजापति बताया जाता हे।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन