Tahelka news

www.tahelkanews.com

मां के साथ टहलने निकली बीमार बेटी आईं ट्रेन की चपेट मैं..मौत

Spread the love

देवबंद.‌मां के साथ टहलने निकली मानसिक रूप से बिमार बेटी कि ट्रेन कि चपेट में आने से मौत हो गई,कानूनी कार्रवाई से इंकार कर परिजन मृतका शव को उठा ले गए।

मृतक महिला के भाई विवेक ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि हम देवबंद के लाजपत कालोनी रेलवे रोड़ का निवासी हु शाम 6 बजे मेरी बहन जो कि मानसिक रूप से बिमार हे जिसका उपचार भी चल रहा था। बताया कि मेरी बहन मां के साथ टहलने के लिए घर से निकली थी जैसे ही वह रणखंडी रेलवे फाटक पर पहुंची तो अचानक ट्रेन कि चपेट में आने से उसकी मौत हो गई पीड़ित भाई ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार करते हुए बहन के शव को घर ले आया इस घटना के बाद से मौहल्ले में मातम पसरा हुआ है।

About The Author