Tahelka news

www.tahelkanews.com

शहर से गांव तक साधु का वेश बदलकर लोगों को ठगने वाले आये पुलिस की गिरफ्त में..

Spread the love

झबरेड़ा..मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड  धामी के निर्देशानुसार  फर्जी चोलाधारियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। शहर से गांव तक साधु का वेश धरकर लोगों को ठगने और आस्था से खिलवाड़ करने वालों की गिरफ्तारी के लिए

प्रभारी निरीक्षक झबरेड़ा अजय कुमार ने टीम का गठन कर साधुओं का वेरिफिकेशन कराया जांच के क्रम में थाना क्षेत्रान्तर्गत  26.08.2025 को एक संदिग्ध व्यक्ति ओमपाल पुत्र कृष्णा निवासी लछेडा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उम्र 65 वर्ष जो साधु/बाबा के वेश धरकर  भीक्षा मांग रहा था जिससे पूछताछ की गयी तो कोई सन्यासी बाबा नही था जो लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा था जिसे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर चालान किया गया।

थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा ऑपरेशन कालनेमी के तहत दो व्यक्तियों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही।
गिरफ्तार व्यक्ति
1. मलकीत पुत्र बंजारा निवासी ग्राम डेलना थाना झबरेड़ा मूल निवास डकोला थाना बराड़ा जिला अम्बाला उम्र 40 वर्ष
2. बिल्लू पुत्र बलजीत निवासी रादौर जिला यमुनानगर हरियाणा उम्र 60 वर्ष

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मचारी
1. अपर उ0नि0 मनोज कुमार
2. कानि0 611 रणवीर चौहान
3. कानि0 चालक प्रमोद

About The Author