झबरेडा…बीती रात्रि एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने करीब 20 से ज्यादा इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को नई तैनाती दी है थाना झबरेडा के नवनियुक्त इंचार्ज अजय शाह ने आज थाने का चार्ज संभाला और अधीनस्थों के साथ एक बैठक भी की।
नवनियुक्त झबरेडा थाना अध्यक्ष अजय शाह का किसान नेता सुभाष नंबरदार ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर स्वागत किया।
सुभाष नंबरदार ने बताया कि अजय शाह अपने कार्य को लेकर सक्रिय रहते हे क्योंकि हमने कोतवाली गंगनहर में वरिष्ठ उप निरक्षक रहते हुए अजय शाह की एक्टिविटी और कार्यकाल देखा हे वह फरियादियों की बात ध्यानपूर्वक सुनते हे। थाना अध्यक्ष अजय शाह ने कहा कि फरियादियों की बात को सुनना पीड़ितों न्याय दिलाना पुलिस का पहला कर्तव्य हे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समय समय पर क्षेत्रवासियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा उन्होंने यह भी अपील की अवैध स्मैक, अवैध शराब, भांग,गांजा और गौकशी करने वालों की सूचना पुलिस को दें।

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा