Tahelka news

www.tahelkanews.com

झगड़ा खेत की डोल का,,युवक ने विपक्ष के बंद मकान में लगा दी आग..पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार..

Spread the love

झबरेड़ा..थाना झबरेडा क्षेत्र के ग्राम शेरपुर खेलमयू में दो पक्षो के बीच  खेत की डोल को  लेकर  विवाद चलता आ रहा हे विवाद इतना बढ़ गया की एक युवक ने दूसरी पक्ष के बंद पड़े मकान को आग के हवाले   कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल  की टम ने आग  पर काबू पाया था घटना बीती दिनों की है

जनपद के थाना झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम शेरपुर खेलमऊ में खेत की डोल को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश ने बड़ी वारदात का रूप ले लिया। बीती रात करीब 01 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि गांव के एक बंद मकान में आग लग गई है। सूचना पर थाना प्रभारी अजय शाह पुलिस टीम और फायर सर्विस के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि घर के तीन अलग-अलग कमरों में आग लगी थी। फायर सर्विस और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

पुलिस ने जब घटनास्थल की जांच की तो वहां से एक जोड़ी चप्पल, माचिस और ईख की सूखी पत्तियां बरामद हुईं। मकान मालिक आकाशदीप ने आशंका जताई कि किसी ने रंजिशन आग लगाई है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। ग्रामीणों से पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर पड़ोसी रजनीश पुत्र मदन सिंह पर शक गहराया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि खेत की डोल काटने और अन्य विवादों को लेकर उसकी आकाशदीप से रंजिश थी। इसी के चलते उसने घर के तीन कमरों में ईख की पत्तियां रखकर आग लगा दी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। समय रहते फायर सर्विस और पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

About The Author