झबरेड़ा..थाना झबरेडा क्षेत्र के ग्राम शेरपुर खेलमयू में दो पक्षो के बीच खेत की डोल को लेकर विवाद चलता आ रहा हे विवाद इतना बढ़ गया की एक युवक ने दूसरी पक्ष के बंद पड़े मकान को आग के हवाले कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टम ने आग पर काबू पाया था घटना बीती दिनों की है
जनपद के थाना झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम शेरपुर खेलमऊ में खेत की डोल को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश ने बड़ी वारदात का रूप ले लिया। बीती रात करीब 01 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि गांव के एक बंद मकान में आग लग गई है। सूचना पर थाना प्रभारी अजय शाह पुलिस टीम और फायर सर्विस के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि घर के तीन अलग-अलग कमरों में आग लगी थी। फायर सर्विस और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
पुलिस ने जब घटनास्थल की जांच की तो वहां से एक जोड़ी चप्पल, माचिस और ईख की सूखी पत्तियां बरामद हुईं। मकान मालिक आकाशदीप ने आशंका जताई कि किसी ने रंजिशन आग लगाई है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। ग्रामीणों से पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर पड़ोसी रजनीश पुत्र मदन सिंह पर शक गहराया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि खेत की डोल काटने और अन्य विवादों को लेकर उसकी आकाशदीप से रंजिश थी। इसी के चलते उसने घर के तीन कमरों में ईख की पत्तियां रखकर आग लगा दी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। समय रहते फायर सर्विस और पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा