
झबरेड़ा..समाज में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को रोकने और युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मेडिकल एसोसिएशन झबरेड़ा की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन, नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया और नशे से होने वाले दुष्परिणामों पर विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम में एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने कहा कि मेडिकल स्टोर संचालकों की बड़ी जिम्मेदारी है कि वे दवाइयों का गलत इस्तेमाल करने वालों को कोई भी नशीली दवा न बेचें। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी और मेडिकल एसोसिएशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाजहित के लिए ऐसे कार्यक्रम बेहद जरूरी हैं।
कोचिंग ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने अपने संबोधन में कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कहीं भी नशे का सामान बेचा जा रहा हो तो उसकी शिकायत प्रशासन से जरूर करें। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग जेल से छूटने के बाद भी दोबारा नशे के धंधे में शामिल हो जाते हैं, ऐसे मामलों पर सख्त नजर रखनी जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस मेडिकल स्वामी के नाम लाइसेंस बना हे उसका मेडिलकल स्टोर पर रहना जरूरी हे,कहा डॉक्टर के पर्चे के बिना दवाई बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री डॉ. गौरव चौधरी ने कहा कि झबरेड़ा कस्बे में नशा विरोधी जागरूकता अभियान का आयोजन समाज को नशे की बुराई से बचाने के लिए एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि मेडिकल एसोसिएशन और नगर पंचायत मिलकर आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करेंगे ताकि नशा मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके।
नगर पंचायत अध्यक्षा किरण चौधरी ने कहा कि नशा युवकों के शरीर को घुन की तरह खत्म कर रहा है। महिला पुरुषों सबकी जागरूकता से युवाओं को बचाया जा सकता है।
झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। इसके विरुद्ध अभियान चलाया जाना आज की जरूरत है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि ड्रग इंस्पेक्टर हरीश सिंह ने कहा कि मेडिकल स्टोरों पर नशे की दवाइयां मिलने पर शख्त कारवाई की जा रही है। स्टोर पर नाबालिग बच्चों को कभी भी बिक्री के लिए न बैठाए। मेडिकल स्टोर संचालकों को अनायास ही परेशान करने वालों की सूचना ड्रग विभाग को जरूर दे। इस दौरान झबरेड़ा मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ जोधसिंह, ओमसिंह, दुष्यंत शर्मा आदि ने लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी, राजबीर चौधरी, राजीव चौधरी, राव कुर्बान अली, डॉ दिनेश त्रिपाठी, डॉक्टर संदीप कुमार, सुखबीर सिंह, डॉक्टर जुल्फकार व डॉक्टर योगेंद्र डॉक्टर संदीप कुमार, सुखबीर सिंह, डॉक्टर जुल्फकार, डॉक्टर योगेंद्र, अध्यक्ष रविंद्र मुखिया दुष्यंत शर्मा, नोमान, पॉपीन, सतवीर सिंह व जुगल किशोर आदि मौजूद रहे।
More Stories
औचक छापे मारी में पकड़े गए तीन ट्रैक्टर ट्राली एक स्टोन क्रेशर सीज..
बिना हेलमेट चलाने वाले दो पहिया वाहनों का हो सकता है लाइसेंस निरस्त नियमों का पालन न करने वालों के घर पहुंचेगा ई चालान
चेयरमैन का बड़ा फैसला,,रेहड़ी,ठेले वाले व्यापारियों से नहीं ली जाएगी तहबाजारी,,बिना लाइसेंस वालो पर होगी कारवाही,, अधिशासी अधिकारी