Tahelka news

www.tahelkanews.com

नकली शैंपू बनाने वाली फैक्ट्री आई पकड़ में..तीन आरोपी हिरासत में अन्य की तलाश जारी..

Spread the love

हरिद्वार..ड्रग्स विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नकली शैंपू बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया हे।नकली शैंपू बनाने वाले दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया हे जब की एक आरोपी भागने ने सफल रहा।
जानकारी देते हुए ड्रग्स विभाग हरिद्वार प्रभारी अनीता भारती ने बताया कि मुखबिर द्वार सूचना प्राप्त हुई कि हरिद्वार सिडकुल में स्थित
एन्क्लेव फेस-03 में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) कम्पनी
धड़ल्ले से नकली शैंपू बनाने का काम कर रही हे। उन्होंने औषधि निरीक्षक हरीश सिंह के साथ पुलिस टीम को मौके पर भेजा। विभागीय टीम न नकली उत्पादों के खिलाफ कम्पनी प्रतिनिधि आलोक तिवारी (मैनेजर, HUL) तथा उनके सहायक पार्थ कंशल (टेक्निकल एक्सपर्ट) की मौजूदगी में थाना सिडकुल पुलिस टीम ने लिखा पढ़ी कर कारवाही की। बताया कि मौके से तीन अभियुक्त – हशीन पुत्र शकील (30 वर्ष), शहबान पुत्र बशीर (23 वर्ष) तथा मोहसिन पुत्र इकलाख (25 वर्ष), तीनों निवासी लंढौरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार – को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अभियुक्त शौकीन पुत्र शकील मौके से फरार हो गया। बताया कि तलाशी के दौरान मकान के कमरों से भारी मात्रा में नकली कॉस्मेटिक उत्पाद बरामद किए गए, जिनमें Clinic Plus Shampoo 80 ml के 1134 पीस, Clinic Plus Shampoo 355 ml के 240 पीस, Sunsilk Shampoo 180 ml के 540 पीस, शैम्पू पैकिंग मशीन (होपर), 04 नीले कैन जिनमें आधा भरा हुआ लूज लिक्विड, 1000 खाली शैम्पू बोतलें तथा Clinic Plus Shampoo के लगभग 1 किलो लेबल शामिल हैं। बरामद उत्पादों का कम्पनी प्रतिनिधि द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट पाया गया कि ये उत्पाद हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड द्वारा निर्मित नहीं हैं।
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती ने बताया कि औषधि निरीक्षक हरीश सिंह ने नकली उत्पादों के नमूने विधिवत सील कर विश्लेषण हेतु लिए तथा सम्पूर्ण उत्पादों व मशीन को सील मोहर कर कब्जे में लिया। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तारी व तलाशी की पूरी प्रक्रिया मानवाधिकार आयोग एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार की गई तथा सम्पूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी ई-साक्ष्य एप से की गई।अपील
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती आमजन से अपील करती हैं कि नकली दवाओं एवं कॉस्मेटिक उत्पादों के उत्पादन और बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों के बारे में जानकारी तुरंत औषधि निरीक्षक या पुलिस को दें। ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

About The Author