
झबरेड़ा..एसएसपी हरिद्वार ने गौकशी,अवैध पशु तस्करी करने वालो के खिलाफ सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाई करने के आदेश दिये। बीते रोज थानाध्यक्ष झबरेडा अजय शाह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लाठरदेवा शेख के जंगल में साजिद अपने साथियों के साथ गौकशी कर रहा है सूचना पर टीम गठित कर थाना झबरेडा पुलिस और गौ स्कवॉड टीम तत्काल बताएं स्थान पर पहुंची वहां पर मौजूद साजिद नाम का व्यक्ति गोमाँस व गौकशी उपकरण के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया बताया कि अन्य साथी मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है मौके से बरामद गोमांस व गौकशी उपकरण को कब्जे पुलिस लेकर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
हरिद्वार पुलिस की आमजन से अपील कहीं भी गोकशी/ गो तस्करी हो रही हो तो उसकी सूचना पुलिस को तत्काल दें।
बीते रोज भी इकबालपुर रेलवे फाटक स्थित वाल्मीकि युवक की शिकायत पर झबरेड़ा पुलिस ने मांस और कुछ उपकरण बरामद किए थे लेकिन पुलिस को आता देख मास की तस्करी करने वाले आरोपी फरार हो गए जिनकी धर पकड़ के लिए झबरेडा पुलिस आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दे रही है इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर जय सिंह राणा ने बताया कि शीघ्रआरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया जाएगा
पुलिस टीम में शामिल
1. उ0नि0 जय सिंह राणा
2. कानि0 270 देवेश सिंह .
3.हो0गा0 संजय व
उत्तराखण्ड गौ स्कवॉड टीम
More Stories
औचक छापे मारी में पकड़े गए तीन ट्रैक्टर ट्राली एक स्टोन क्रेशर सीज..
बिना हेलमेट चलाने वाले दो पहिया वाहनों का हो सकता है लाइसेंस निरस्त नियमों का पालन न करने वालों के घर पहुंचेगा ई चालान
चेयरमैन का बड़ा फैसला,,रेहड़ी,ठेले वाले व्यापारियों से नहीं ली जाएगी तहबाजारी,,बिना लाइसेंस वालो पर होगी कारवाही,, अधिशासी अधिकारी