Tahelka news

www.tahelkanews.com

न्यायालय में पैरोकारी कर रही महिला की हत्या करने आए थे बदमाश,,पुलिस ने मौके से तीन को दबोचा

Spread the love

हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को मिले गोपनीय इनपुट के आधार पर कोतवाली गंगनहर और सीआईयू की संयुक्त टीम ने बुधवार 17 सितम्बर को रूड़की के रामनगर कोर्ट परिसर में अचानक छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया। पुलिस की इस तत्परता से एक बड़ी वारदात होने से टल गई। पुलिस टीम ने मौके से तीन संदिग्धों को दबोच लिया, जिनके कब्जे से एक देशी पिस्टल .32 बोर, चार जिंदा कारतूस और पांच कारतूस 315 बोर बरामद किए गए। वहीं, दो संदिग्ध मौके से फरार हो गए। इनमें से एक को पुलिस ने पीछा कर माधोपुर अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस मिले जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

शिकायतकर्ता को मारने कीथी साजिश

 

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे थाना कनखल में दर्ज धारा 302, 307 और 34 भादवि के मुकदमे की शिकायतकर्ता महिला की हत्या की योजना बना रहे थे। यदि पुलिस समय पर कार्रवाई न करती तो कोर्ट परिसर में बड़ी वारदात हो सकती थी।
गंभीर धाराओं में दर्ज हुए मुकदमे
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं।

गिरफ्तार आरोपी

मनीकान्त शर्मा (20) पुत्र श्यामसुन्दर शर्मा, निवासी ग्राम फिटकरी मवाना, थाना इंचौली, जनपद मेरठ।

हर्षदीप मलिक (23) पुत्र राजकुमा, निवासी राहवती, थाना बहसूमा, जिला मेरठ।
राजकुमार (49) पुत्र कालू राम सिंह, निवासी राहवती, थाना बहसूमा, जिला मेरठ।

अनुज (32) पुत्र रणवीर सिंह, निवासी ग्राम झिझाडपुर, थाना फलावदा, जनपद मेरठ।
पुलिस की सक्रियता पर आमजन ने जताया आभार
हरिद्वार पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से हत्या की साजिश नाकाम रही। इस घटना के बाद आम नागरिकों ने पुलिस की सतर्कता और तत्परता की सराहना की है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी चल रही है।

About The Author