झबरेड़ा..बीते दिनों एक किसान का उपकरण तथा जनरेटर का समान करने वाले आरोपी को पुलिस ने उसकी ठिकाने गिरफ्तार का न्यायालय में पेश कर दिया।
जानकारी देते हुए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि थाना झबरेड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भगतोवाली निवासी शाहिद अली ने अपने जनरेटर का एल्टीनेटर चोरी होने तथा झबरेडा के छावनी मोहल्ला निवाशी संजीव सैनी ने अपने खेत मे लगे टयूवैल के कमरे की दीवार तोड कर वहाँ से स्टार्टर और इन्वाइटर की एक बैटरी EXIDE कंपनी की चोरी करने के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी उन्होंने बताया कि वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी मुखबिर की सूचना से पुलिस ने 02 आरोपित अंकुश पुत्र महेन्द्र निवासी अलावलपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
2. आलोक पुत्र रुप सिंह निवासी उपरोक्त मुखबिर द्वारा बताए हुए ठिकाने से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया हुआ समान भी बरामद किया।
पुलिस टीम में शामिल
1. थानाध्यक्ष अजय शाह
2. उ0नि0 रविन्द्र सिंह
3. उ0नि0 जय सिंह राणा
3. कानि0 देवेश
4. कानि0 सुरेन्द्र
5. कानि0 अनिल

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा