Tahelka news

www.tahelkanews.com

किसानों का सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,चोरी किया हुआ सामान बरामद

Spread the love

झबरेड़ा..बीते दिनों एक किसान का उपकरण तथा जनरेटर का समान करने वाले आरोपी को पुलिस ने उसकी ठिकाने गिरफ्तार का न्यायालय में पेश कर दिया।
जानकारी देते हुए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि थाना झबरेड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भगतोवाली निवासी शाहिद अली ने अपने जनरेटर का एल्टीनेटर चोरी होने तथा झबरेडा के छावनी मोहल्ला निवाशी संजीव सैनी ने अपने खेत मे लगे टयूवैल के कमरे की दीवार तोड कर वहाँ से स्टार्टर और इन्वाइटर की एक बैटरी EXIDE कंपनी की चोरी करने के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी उन्होंने बताया कि वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी मुखबिर की सूचना से पुलिस ने 02 आरोपित अंकुश पुत्र महेन्द्र निवासी अलावलपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
2. आलोक पुत्र रुप सिंह निवासी उपरोक्त मुखबिर द्वारा बताए हुए ठिकाने से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया हुआ समान भी बरामद किया।

पुलिस टीम में शामिल
1. थानाध्यक्ष अजय शाह
2. उ0नि0 रविन्द्र सिंह
3. उ0नि0 जय सिंह राणा
3. कानि0 देवेश
4. कानि0 सुरेन्द्र
5. कानि0 अनिल

About The Author