Tahelka news

www.tahelkanews.com

झबरेड़ा नगर में एक दिन एक घंटा एक साथ,, चलाया स्वच्छता अभियान,,नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने गिनाए स्वच्छता के लाभ

Spread the love

झबरेड़ा..नगर पंचायत झबरेड़ा द्वारा “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर नगर में जगह-जगह पर  सफाई कार्य बड़े जोर शोर के साथ किया। इस दौरान कॉलेज परिसर, खेल के मैदानों और कॉलेज के अंदर व बाहर की सड़कों की साफ-सफाई की गई। अभियान में नगर पंचायत के स्टाफ और कर्मचारियों के साथ-साथ कॉलेज की छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर कॉलेज और झबरेड़ा को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नगर पंचायत झबरेड़ा की चेयरमैन किरण चौधरी और अधिशासीी अधिकारी हर्षवर्धन सिंह रावत ने स्वयं भी साफ-सफाई में कार्य में हिस्सा लिया और छात्राओं को स्वच्छता का संकल्प दिलाया।

झबरेड़ा नगर की चेयरमैन किरण चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्राओं को स्वच्छता की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। और सभी क्षेत्रवासियों से अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता उन आदतों और प्रथाओं का समूह है जो बीमारियों को फैलने से रोकने, स्वास्थ्य बनाए रखने और एक स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए आवश्यक हैं। इसमें व्यक्तिगत स्वच्छता (जैसे हाथ धोना) और सार्वजनिक स्वच्छता (जैसे कचरा और मलजल का निपटान) दोनों शामिल हैं, जो संक्रमण और स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों को कम करने में मदद करती हैं। उन्होंने बताया कि

स्वच्छता से बीमारियाँ नहीं फैलती हैं, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य सुधरता है, आत्मविश्वास बढ़ता है, पर्यावरण प्रदूषण कम होता है, उत्पादकता में वृद्धि होती है, सामाजिक समरसता बढ़ती है, जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है,

और साफ सुथरा रहने से आदमी अपने अंदर ताजगी महसूस करता हे।अभियान के दौरान नगर पंचायत के कुछ सभासद,नगर पंचायत का समस्त स्टॉप, और  कॉलेज का स्टाफ भी मौजूद रहा और सभी ने मिलकर स्वच्छता का संदेश देने का कार्य किया।

About The Author