झबरेडा..पानी की टंकी पर चढ़कर परिजनों को कूदने की धमकी देने वाले युवक को झबरेडा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम पावटी में एक अजीत नामक युवक पानी की टंकी में चढ़कर अपने परिजनों से पैसे हड़पने के लिए पानी की टंकी से कूदने की धमकी दे रहा हे सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने किसी तरह युवक को नीचे उतारा और थाने ले आई। पूछताछ के बाद झबरेड़ा पुलिस ने संबंधित धाराओं में युवक का के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया।
पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक जय सिंह राणा, कांस्टेबल बसंत कुमार, होमगार्ड अतुल सैनी

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा