Tahelka news

www.tahelkanews.com

आर्मी परिसर में आने का क्या था उद्देश्य.जांच शुरू,, संयुक्त टीम ने मिलकर दबोचा फर्जी सैन्य कर्मी,, 18 डेबिट कार्ड सहित अन्य सामान बरामद

Spread the love

रुड़की..

आर्मी इंटेलिजेंस, कोतवाली रूड़की, CIU रूड़की व LIU रूड़की के संयुक्त ऑपरेशन में फर्जी सैन्य कर्मी गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की हे। गिरफ्तार आरोपी के पास से टीम ने 18 डेबिट कार्ड, सेना की वर्दी, नेम प्लेट, आर्मी कार्ड एवं एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद किया हे

आर्मी परिसर में आने का फर्जी सैन्य कर्मी का क्या उद्देश्य था ये इंटेलिजेंस विभाग जांच करने में जुटा हुआ हे।

जानकारी हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए हे जिसे लेकर कोतवाली रूड़की पुलिस लगातार क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रही हे

चेकिंग के दौरान आर्मी इंटेलिजेंस से सूचना प्राप्त हुई कि आर्मी एरिया में एक संदिग्ध व्यक्ति सेना की वर्दी में घूम रहा है।
सूचना पर आर्मी इंटेलिजेंस, कोतवाली रूड़की पुलिस, CIU रूड़की एवं LIU रूड़की की संयुक्त टीम ने MES गेट के पास से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सुरेन्द्र कुमार पुत्र शिशराम निवासी ग्राम कोलसिया, थाना नवलगढ़, जिला झुंझुनू (राजस्थान) बताया।
आरोपी के पास से 18 डेबिट कार्ड, सेना की वर्दी, नेम प्लेट, आर्मी कार्ड तथा एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद किया गया।

व्यक्ति ने स्वीकार किया कि वह सेना की वर्दी का उपयोग कैंट एरिया में आसानी से प्रवेश करने एवं सूचनाएँ प्राप्त करने के लिए करता था।

रुड़की कोतवाली पुलिस ने प्रभावी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी।

 

*पुलिस टीम कोतवाली रूड़की*
1. व0 उ0नि0 मनोज गैरोला
2. उ0नि0 ध्वजवीर सिंह
3. का0 सोबन सिंह
4. का0 रंगमोहन

*CIU रूड़की टीम*
1. निरीक्षक प्रदीप बिष्ट (प्रभारी CIU)
2. हे0का0 अश्वनी यादव
3. हे0का0 मनमोहन भंडारी
4. हे0का0 चमन
5. का0 महिपाल
6. का0 राहुल
7. का0 अजय काला

About The Author