झबरेड़ा। बहुउद्देशीय सहकारी समिति झबरेड़ा के चुनाव दौरान की गई शिकायत की जांच करने के लिए समिति में टीम पहुंची। टीम ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले के साक्ष्य जुटाए हैं। झबरेड़ा समिति के चुनाव प्रक्रिया में अंतिम मतदाता लिस्ट को लेकर विवाद उपजा था। शिकायत कर्ता बाबूराम व राजबीर सिंह ने निर्वाचन प्राधिकरण, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व सहायक निबंधक को शिकायती पत्र भेजकर अंतिम लिस्ट में फेरा फेरी करने का आरोप लगाया था। वहीं समिति में दूसरे निर्वाचन अधिकारी की अचानक तैनाती करने को गलत बताया था। इसी के साथ चुनाव क्षेत्र के रहने वाले निर्वाचन अधिकारी की तैनाती उसी के क्षेत्र में करने को नियम विरुद्ध बताया था। इस मामले की जांच करने के लिए शुक्रवार को जिला उद्योग केंद्र हरिद्वार के उत्तम कुमार टीम की साथ झबरेड़ा समिति में पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों से अलग अलग बातचीत कर इस प्रकरण की जांच की। टीम इस मामले के निर्णय को जुटाए गए साक्ष्य के मुताबिक सुनाएगी। मतदाताओं की नजर अब जांच के परिणाम की घोषणा पर टिकी हुई है।

More Stories
सांड का आतंक.. तीन ग्रामीणों पर किया हमला,, एक रेफर, दूसरे का इलाज जारी, तीसरे ग्रामीण ने दीवार कूदकर बचाई जान
चेकिंग के दौरान देशी तमंचा धारी गिरफ्तार,, 17 दिन के अंदर असलाह रखने वाला दूसरा आरोपी लगा झबरेड़ा पुलिस के हाथ
नगर पंचायत भगवानपुर में रिकॉर्ड तोड़ जमा हुआ हाउस टैक्स,, अब विकास कार्यों में आएगी तेजी,, ईओ