Tahelka news

www.tahelkanews.com

सुदूर क्षेत्रो मे कार्यरत पत्रकारो को भी सॅपर्क मे लेने की आवश्यकता – देवी प्रसाद गुप्ता सोमवार की शाम को प्रदेश कार्य समिति की बैठक रूडकी (हरिद्वार) मे सम्पन्न

Spread the love

लियाकत…

रुड़की। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का उद्देश्य तभी पूर्ण होगा जब सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मे कार्यरत पत्रकारो को यह अहसास करवा दिया जाये कि सॅगठन से जुडकर वह एक बडे सुरक्षित घेरे मे आ गये है। उनके स्वाभिमान एवम उनकी पहचान की रक्षा के लिये सॅगठन प्रत्येक सॅभव प्रयास सदैव करेगा। प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार एडवोकेट की अध्यक्षता मे संपन्न उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को वर्चुअल संबोधन मे राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारिता के क्षेत्र मे शुचिता एवम निष्पक्ष नीति का प्रबल पक्षधर है इसलिये हमारा सॅपर्क प्रयास सदैव इस नीति को ध्यान मे रख कर ही होना चाहिए। बैठक मे मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सॅजय खटाना ने पूरे उत्तराखंड मे विशेष सॅपर्क अभियान चलाने की आवश्यकता तथा पत्रकार सुरक्षा बीमा कार्यक्रम को जोडने पर जोर दिया । बैठक का संचालन करते हुये उत्तराखंड प्रभारी डा नरेश पाल सिंह ने अधिक से अधिक पत्रकारो को सॅगठन से जोडने की विस्तृत रुपरेखा सभी के समक्ष रखी। बैठक मे सघन सदस्यता अभियान चलाने तहसील एवम जिला समितियो के गठन पर व्यापक चर्चा करते हुये दिसम्बर माह मे प्राॅतीय अधिवेशन कराने का भी निर्णय लिया गया। प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नवनीत एवम आदित्य ने प्रस्ताव कर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार एडवोकेट एवम वरिष्ठ पत्रकार सॅजय खटाना को प्राॅतीय अधिवेशन की रुपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी देने की बात की जिसका सर्व सम्मति से समर्थन किया गया। अंत मे प्रभारी डा नरेश पाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान रामकुमार चौहान, सचिन कुमार, नवनीत, आदित्य, ज्योत्सना भारद्वाज, विकास सैनी, लियाकत, अनिल त्यागी, विकास कुमार व रोहित राणा आदि पत्रकार मौजूद रहे।

About The Author

You may have missed