Tahelka news

www.tahelkanews.com

मोटर साइकिल चुराने वाले युवक को झबरेड़ा पुलिस ने 3 हफ्ता में किया गिरफ्तार.. मोटर साइकिल बरामद

Spread the love

तहलका न्यूज

झबरेडा..स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चुराने वाले को झबरेड़ा पुलिस ने 3 सप्ताह बाद गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद की है तथा लिखा पड़ी कर और उपयोग को न्यायालय में पेश कर दिया जानकारी देते हुए झगड़ा थाना अध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि
दिनांक 02.12.2025 को थाना झबरेड़ा पर  रजत कुमार निवासी नियामतपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर द्वारा अज्ञात व्यक्ति  द्वारा मोटर साइकिल रजि न० UP11AN8189 स्प्लेंडर प्लस चोरी कर ले जाने के  झबरेड़ा पर तहरीर दी गई थी। वादी मुकदमा की तहरीर पर दी थी
घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए  उपनिरीक्षक जय सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व आने जाने वाले समस्त सड़क मार्ग, कस्बा झबरेड़ा  आदि क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज़ को खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज की गहनता से  घटना में अज्ञात अभियुक्त द्वारा  मोटरसाइकिल चोरी करने जांच  प्रकश में आई। पुलिस टीम द्वारा  23.12.2025  को झबरेड़ा पुलिस  को मुखबिर  द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मोटरसाइकिल चुराने वाला संदीप उर्फ बीड़ी कोटवाल नहर पुलिया की तरफ से देवबंद जा रहा है। पुलिस टीम ने  कार्यवाही करते हुए अभियुक्त संदीप निवासी गदरजुडडा को चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया और लिखा पढ़ी कर आरोपि को न्यायालय में पेश कर दिया।

1. थानाध्यक्ष अजय शाह
2. उपनिरीक्षक जय सिंह राणा
3. हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह
4. कांस्टेबल मुकेश तोमर

About The Author