Tahelka news

www.tahelkanews.com

लक्सर फ्लाई ओवर पर हमलावरों की गोली से घायल अभियुक्त विनय त्यागी ने तोड़ा दम..सूत्र

Spread the love

बिग ब्रेकिंग रुड़की

रुड़की:दो  हमलावरों की गोली से घायल अभियुक्त विनय त्यागी ने तोड़ा दम

24 दिसंबर की रात एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराए गए थे

गोली से जख्मी अभियुक्त विनय त्यागी की मृत्यु हो गई है

विनय त्यागी को एम्स प्रशासन की ओर से आज शनिवार सुबह करीब 7:00 बजे मृत घोषित किया गया

वह एम्स के ट्रामा आईसीयू में वेंटिलेटर पर था

सूचना पर हरिद्वार पुलिस विनय त्यागी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की प्रक्रिया शुरू कर की हे

एम्स में ही विनय त्यागी का पोस्टमार्टम भी किया जाएगा

मृत्यु की पुष्टि एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर डां, श्रीलाय मोहंती ने की है

पेशी पर ले जाते समय रुड़की के लक्सर में दो बदमाशों ने बरसाई थी गोलियां

24 दिसंबर को रुड़की से लक्सर पेशी पर ले जाते समय लक्सर फलाई ओवर के ऊपर  अभियुक्त विनय त्यागी पर दो हलवावरों ने  हमला कर घायल कर दिया था हालांकि  हमला करने वाले दोनों हमलावरों को शीघ्र हरिद्वार पुलिस ने खानपुर के जंगल  से दबोचने में सफलता हासिल की हे।

About The Author