Tahelka news
बहादराबाद..बहादराबाद पुलिस ने एक अपहृता को चंद घंटों में सकुशल बरामद कर अपहरण करने वाले युवक गिरफ्तार कर लिया हे तथा लिखा पढ़ी कर आरोपी युवक को न्यायालय में पेश कर दिया।
जानकारी देते हुए बहादराबाद थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि 27 दिसम्बर को पप्पू निवासी-मुज्जफरनगर ने तहरीर दी की उसकी नाबालिक पुत्री का अमन निवासी खुड्डा ने अपहरण कर लिया हे। इस संबंध में बहादराबाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अपह्ता को शीघ्र बरामद करने के लिए पुलिस टीम गठित कर सूचना तंत्र भी तैयार किया।
थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि मोबाइल सर्विलांस की सहायता से अपहर्ता को अभियुक्त अमन पुत्र अनीश उम्र 21 वर्ष निवासी- ग्राम खुड्डा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के कब्जे से अंबाला कैंट हरियाणा से सकुशल बरामद किया गया व अभियुक्त अमन को गिरफ्तार पोक्सो अधिनियम की बढोत्तरी की गयी अपहरणकर्ता अभियुक्त को पुलिस ने लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश कर दिया।
*पुलिस टीम*
01. व0उ0नि0 नितिन बिष्ट
02. का0 मुकेश राणा
03. म०हो०गा० गुलरेज
04.का0 वसीम सीआईयू हरिद्वार

More Stories
चेकिंग के दौरान फंसा अवैध हथियार रखने वाला.. पुलिस ने किया न्यायालय में पेश
अपनेआप को समाज सेवी बताने वाले आदिल फरीदी ने जिला सूचना अधिकारी से की पत्रकार की झूठी शिकायत, मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में पत्रकार
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले ग्राम चौकीदार के बेटे सहित 4 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दो को पुलिस ने दबोचा