Tahelka news

www.tahelkanews.com

चंद घंटों में नाबालिक अपहृता को पुलिस ने किया बरामद,,अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Spread the love

Tahelka news

बहादराबाद..बहादराबाद पुलिस ने एक अपहृता को चंद घंटों में सकुशल बरामद कर अपहरण करने वाले युवक गिरफ्तार कर लिया हे तथा लिखा पढ़ी कर आरोपी युवक को न्यायालय में पेश कर दिया।

जानकारी देते हुए बहादराबाद थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि 27 दिसम्बर को पप्पू निवासी-मुज्जफरनगर ने तहरीर दी की उसकी  नाबालिक पुत्री का अमन निवासी खुड्डा  ने अपहरण कर लिया हे। इस संबंध में बहादराबाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अपह्ता को शीघ्र बरामद करने के लिए पुलिस टीम गठित कर सूचना तंत्र भी तैयार किया।
थाना  अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि मोबाइल सर्विलांस की सहायता से अपहर्ता को अभियुक्त अमन पुत्र अनीश उम्र 21 वर्ष निवासी- ग्राम खुड्डा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के कब्जे से अंबाला कैंट हरियाणा से सकुशल बरामद किया गया व अभियुक्त अमन को गिरफ्तार पोक्सो अधिनियम की बढोत्तरी की गयी अपहरणकर्ता अभियुक्त को पुलिस ने लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश कर दिया।

*पुलिस टीम*
01. व0उ0नि0 नितिन बिष्ट
02. का0 मुकेश राणा
03. म०हो०गा० गुलरेज
04.का0 वसीम सीआईयू हरिद्वार

About The Author