Tahelka news

www.tahelkanews.com

गैर कानूनी तरीके से की जा रही प्लाटिंग पर प्राधिकरण का शिकंजा कई बीघा भूमि सील

Spread the love

गैर कानूनी तरीके से की जा रही प्लाटिंग पर प्राधिकरण ने अपना   शिकंजा करना मजबूत कर दिया कई प्राधिकरण के अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर करीब 25 बीघा जमीन को जेसीबी के द्वारा क्षति ग्रस्त कर सील कर दिया हे और चेतावनी दी हे की यदि गई कानूनी तरीके से प्लाटिंग कर कॉलोनी विकसित की गई तो सख्त कारवाही अमल में लाई जाएगी।

जानकारी देते हुए हरिद्वार रूइकी विकाश प्राधिकरण के ऑफिसर शिव शंकर ने बताया कि लक्सर रोड हरिद्वार में जमालपुर रोड से किशनपुर जाने वाले मार्ग पर मैदा मील के बगल में लगभग 5 बीघा में अनधिकृत प्लॉटिंग विकसित की जा रही है।

इक्कड़ खुर्द सराय रोड हरिद्वार में स्वर्ण लोक के बगल में मुबारक अली द्वारा लगभग 20 बीघा में अनधिकृत प्लॉटिंग विकसित की जा रही है।

मंगलौर में टांडा भनेड़ा रोड पर अब्दुल्ला द्वारा लगभग 20 बीघा में अनधिकृत प्लॉटिंग विकसित की जा रही है।

प्राधिकरण द्वारा उक्त सभी अनाधिकृत प्लॉटिंग के विरुद्ध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वाद योजित किये गए है। स्थल पर निरंतर निर्देशों के बावजूद भी अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं द्वारा स्थल पर निर्माण कार्य बंद ना करने के कारण प्राधिकरण टीम द्वारा अवैध निर्माणों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया तथा मौके पर उपस्थित अनाधिकृत निर्णामकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि स्थल पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए आगे निर्माण कार्य ना किया जाए ।

About The Author