तहलका न्यूज़
झबरेड़ा..फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले चार व्यक्तियों के खिलाफ झबरेड़ा पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम मौलना में चार युवकों ने रंजिश रखते हुए सावन के घर पर फायरिंग कर दी जिससे सावन और उसका परिवार दहशत में आ गया और उन्होंने थाना पहुंचकर नामजद व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम चौकीदार के बेटे सहित चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है फायरिंग करने वाले सुमित,अंकित,रॉबिन और शिवदत्त को ढूंढ रही है बताया जाता है कि झबरेड़ा पुलिस ने अंकित कुमार और सुमित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है थाना अध्यक्ष झबरेड़ा अजय शाह का कहना है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ क खिलाफ और दहशत फैलाने वालों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी।
*बरामदगी*–
एक तमन्चा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस
*पुलिस टीम*
1. थानाध्यक्ष अजय शाह
2. उपनिरीक्षक नवीन चौहान
3. हे0का0 384 विरेन्द्र शर्मा
4. का0 270 देवेश सिंह
5. का0 611रणवीर

More Stories
चेकिंग के दौरान फंसा अवैध हथियार रखने वाला.. पुलिस ने किया न्यायालय में पेश
अपनेआप को समाज सेवी बताने वाले आदिल फरीदी ने जिला सूचना अधिकारी से की पत्रकार की झूठी शिकायत, मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में पत्रकार
सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने की ग्राम प्रधान की तारीफ..कहा बलेलपुर में किया गया गुणवत्तापूर्वक सड़क का निर्माण