तहलका न्यूज
झबरेड़ा.. अपने आप को समाजसेवी कहलाने वाले आदिल फरीदी ने तहलका न्यूज़ के पत्रकार की जिला सूचना अधिकारी से शिकायत की है जिसे लेकर जिला सूचना अधिकारी ने तहलका न्यूज के पत्रकार से फोन द्वारा जानकारी हासिल की। जिला सूचना अधिकारी ने तहलका न्यूज पोर्टल के पत्रकार को जानकारी दी कि आदिल फरीदी जो अपने आप को 11 साल से समाज सेवा करते आ रहे हैं कहते हे, की लियाकत अपने पोर्टल पर उनका दुष्प्रचार कर रहे हैं जबकि आदिल फरीदी के पास इस तरह का कोई सबूत नहीं है और ना ही तहलका न्यूज़ पोर्टल पर आदिल फरीदी का दुष्प्रचार किया गया है जानकारी हो कि बीते दिनों 3 जनवरी को ग्राम खाताखेड़ी में जन जन के द्वार जन की सरकार कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग सैकड़ो ग्रामीणों ने पानी की टंकी,गांव में सफाई,आयुष्मान कार्ड,चर्खियों द्वारा निकल रहे प्रदूषित धुवां,राशन कार्ड,इत्यादि की प्रमुखता से लिखित शिकायत की थी, बहुउद्देशीय शिविर को तहलका न्यूज पोर्टल ने प्रमुखता से प्रकाशित किया हे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आदिल फरीदी समाचार में बाइट न लेने की वजह से बौखलाहट में हे। इसलिए झूठी शिकायत की हे।
पत्रकारों ने बैठक के दौरान तय किया कि 11 साल से समाज सेवी कहलाने वाले आदिल ने क्या सेवा की हे सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त करेंगे पत्रकार की झूठी शिकायत करने पर सभी पत्रकार मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहे हे ।

More Stories
चेकिंग के दौरान फंसा अवैध हथियार रखने वाला.. पुलिस ने किया न्यायालय में पेश
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले ग्राम चौकीदार के बेटे सहित 4 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दो को पुलिस ने दबोचा
सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने की ग्राम प्रधान की तारीफ..कहा बलेलपुर में किया गया गुणवत्तापूर्वक सड़क का निर्माण