Tahelka news

www.tahelkanews.com

महिला सहायत समूह के फार्म से मुर्गों की खुराक चोरी, 2 लाख रुपया बताई जा रही हे 90 कट्टो की कीमत.. महिल सचिव ने दी चोरी की तहरीर.. पुलिस ने की जांच शुरू..

Spread the love

तहलका न्यूज

मंगलौर.. स्वयं सहायता समूह द्वारा खोले गए मुर्गी फार्म से करीब 90 कैट चिकन फीड मुर्गों की खुराक गायब मिली जिसे लेकर स्वयं सहायता समूह की सचिव रेखा ने अपनी टीम के साथ जाकर पुलिस को कट्टे चोरी होने की तहरीर दी। पुलिस ने आश्वासन दिया कि शीघ्र चिकन फीड के कट्टे चुराने वालों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। तहरीर देते हुए लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की सचिन रेखा ने बताया कि हमने स्वयं सहायता समूह के द्वारा मुर्गी पालन के लिए ग्राम ठस्का में फार्म किराए पर लिया हुआ हे बताया कि हमारे फार्म पर चिकन फीड के 90 कट्टे रखे हुए थे जिनकी कीमत ₹2लाख रुपया है उन्होंने बताया कि बीते रोज मुर्गी पालन फार्म पर काम करने वाले लोग शाम 5:00 बजे अपने घर चले गए थे,

उन्होंने बताया कि फार्म पर काम करने वाले लोगों के चले जाने के बाद वहां पर गांव का ही धर्मवीर पुत्र रतन मौजूद था। जिससे हमने फार्म की जगह किराए पर ली हुई हे रतन मुर्गी पालन फार्म पर सफाई का कार्य कर रहा था। सचिव रेखा ने बताया कि जब हमारी टीम सुबह सवेरे कार्य करने के लिए मुर्गी पालन फार्म पर पहुंचे तो वहां पर 90 कट्टे चिकन फीड के गायब मिले, सचिव ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी हुए चिकन फीड के कट्टे बरामद करने की मांग की .

About The Author