12 जनवरी को गौतम फार्म हाउस नगला इमरती में होने वाले जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी और रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान
अधिकारियों को समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा महिलाओं के लिए बैठने की व्यवस्था,आम जनमानस की व्यवस्था,जो समस्या लेकर आएंगे उनकी बैठने की व्यवस्था ठीक तरह से हो तथा कार्यक्रम में विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।निरीक्षण के लिए पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने अधिकारों से कहा कि कार्यक्रम मे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील त्यागी, पूर्व गन्ना समिति के चेयरमैन महावीर चौधरी, जिला पंचायत सदस्य, प्रधान मुकेश चौधरी, हाकम चौधरी, प्रवीण भाई, मंडल अध्यक्ष विकास पाल, सुबोध शर्मा, महामंत्री सुबोध शर्मा, संजय खंडूड़ी- अपर मुख्य अधिकारी
ईश्वर चंद – अभियंता जिला पंचायत
सतीश बिजलवान – कर अधिकारी
उज्जवल चौहान- जूनियर इंजीनियर
महेश कुमार- जूनियर इंजीनियर
नरेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।

More Stories
विकास को लेकर झबरेड़ा विधान सभा के ग्रामीण ने की करतार सिंह बढ़ाना की तारीफ
महिला सहायत समूह के फार्म से मुर्गों की खुराक चोरी, 2 लाख रुपया बताई जा रही हे 90 कट्टो की कीमत.. महिल सचिव ने दी चोरी की तहरीर.. पुलिस ने की जांच शुरू..
चेकिंग के दौरान फंसा अवैध हथियार रखने वाला.. पुलिस ने किया न्यायालय में पेश