लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा:-गांव मानकपुर आदमपुर में पिछले 2 महीनों में चोरो के द्वारा किसानों के लगभग 70 ट्यूबवैलो से मोटर केवल, स्टार्टर, ऑपरेटर, कट आउट, आदि समान चुरा लिया है जिसकी तहरीर 2 बार पुलिस को दी जा चुकी हैं लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्य वाही आज तक अमल में नही लायी गयी जिससे किसानों को लगभग लाखो रुपये का चूना लगा है,
इकबालपुर क्षेत्र के लोग पहले ही मिल द्वारा पिछले 3 सालो का गन्ना भुगतान न होने से आर्थिक तंगी झेल रहे है, आज रात ही चोरों द्वारा लगभग 20 ट्यूबवेल पर चोरी की जिसके संबंध में आज सैकड़ों किसान थानाध्यक्ष से मिलने पहुचे, जहाँ पुलिस ने कार्यवाही की बात की हैं किसानों मे भारी रोष है किसान रफल सिंह, लीलू मुखिया, हुकम सिंह, महक सिंह, सचिन नेता, पंजाब सिंह, केहरसिंह, सुशील, महिपाल, मामचंद,शेखर पंडित, विनोद कुमार, शेषराज, पपन, गजराज, ओमवीर आदि रहे।

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा