लियाक़त कुरेशी
रुड़की:- झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा नगर निगम अधिकारियों के साथ असभ्य भाषा मे बात का करना रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा को अच्छा नही लगा रुड़की विधायक
प्रदीप बत्रा का कहना है मुझे सोसल मीडिया के माध्यम से पता चला की हमारे झब्रेडा विधायक अधिकारियों के साथ बड़े गुस्से में बात कर रहे है उन्हें सभ्यता के दायरे में रहकर बात करनी चाहिए क्योंकि वह एक जन प्रति निधि है जन प्रतिनिधि का बात करने का एक प्रोटोकॉल होता है रुड़की विधायक पर टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि देशराज कभी प्रदीप बत्रा नहीं बन सकता प्रदीप बत्रा और देशराज में जमीन आसमान का अंतर है दूसरी ओर वार्ड नंबर 22 कृष्णा नगर पार्षद शिवानी कश्यप प्रतिनिधि संजय कश्यप ने कहा कि बीते रोज सड़क तथा पार्क के शिलान्यास को हमने खुद झबरेड़ा विधायक को फोन के द्वारा आमंत्रित किया था लेकिन किसी कारण वंश वह नहीं आ सके तथा उनकी पत्नी वैजयंती माला ने हमारे कार्यक्रम में आकर शोभा बढ़ाई पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप ने बताया कि यह कार्यक्रम नगर निगम के द्वारा नहीं कराया गया
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन