लियाक़त कुरेशी
झबरेडा:- इकबालपुर शुगर मिल चलने के लिए लगभग पूरी तैयारी कर चुकी है इससे पहले जाम की समस्या को दूर करने के लिए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने इकबालपुर मिल प्रबंधक सुरेश शर्मा के साथ बैठक की और उन्हें जाम ना लगने का तरीका समझाया शुगर मिल के सुचारू हो जाने के बाद इकबालपुर पुहाना झबरेडा रोड पर किसानों कि गन्ने से भरे वाहन के कारण अत्यधिक जाम लग जाता है
जिससे एंबुलेंस जैसे आपातकालीन वाहन को भी निकलने में बड़ी कठिनाई उठानी पड़ती है थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने मिल प्रबंधक सुरेश शर्मा को अपने कार्यालय में बुलाकर जाम ना लगने का तरीका समझाया उन्होंने बताया की इकबालपुर पुलिस चौकी के पीछे जो शुगर मिल का खाली प्लाट पड़ा हुआ है उसमें गन्ने से भरे वाहनों को एकत्र किया जाए तथा इकबालपुर शुगर मिल की दीवार के एक साइड में वाहनों को चलाया जाए थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने मिल प्रबंधक को अवगत कराया की रेलवे फाटक इकबालपुर से लेकर कुंजा रोड तक बड़ी-बड़ी लाइटों की व्यवस्था की जाए जिससे रात्रि में गन्ना किसानों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े उन्होंने यह भी कहा की इकबालपुर मिल की ओर से सड़क पर सिक्योरिटी की व्यवस्था की जाए तथा आपातकालीन स्थिति के लिए एंबुलेंस को तैयार रखा जाए मिल प्रबंधक सुरेश शर्मा ने बताया कि इस सत्र में इकबालपुर शुगर मिल की व्यवस्था में अत्यधिक सुधार लाया गया है इस बार ना तो किसानों के वाहनों की लाइन टूट होगी और ना ही बाहर सड़क पर जाम लगेगा।
More Stories
विशाल जनसभा में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता तथा पार्षद प्रत्याशियों के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मांगे वोट
हर द्वार से मुझे मिल रहा आशीर्वाद.. किरण चौधरी
चुनाव संपन्न कराने के लिए झबरेड़ा पुलिस अलर्ट,मुखबिर की सूचना पर पकड़ी दारू