
लियाक़त कुरेशी
रुड़की:-राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह भाटी ने कहा की राष्ट्र अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह जी के आह्वान पर आज पूरे देश में किसान संगठन चक्का जाम कर रहे हैं भाजपा की मोदी सरकार द्वारा किसानों का किया जा रहा उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सरकार द्वारा रोज नए नए किसान विरोधी कानून बनाकर किसान को परेशान किया जा रहा है पहले तीन अध्यादेश पास कर काले कानून बनाए गए जिनका किसान पूरे देश में विरोध कर रहे हैं अब और नए कानून बना दिए गए अगर किसान पराली गन्ना पाती जलाता पाया गया तो उस पर एक करोड रुपए जुर्माना और 5 साल की कैद का प्रावधान कर दिया गया है अभी हाल ही में सहारनपुर में कई किसानों को जेल भेज दिया गया बड़े बड़े उद्योग प्रदूषण कर रहे हैं पर किसी उद्योगपति को जेल नहीं भेजा गया है बिजली चोरी के नाम पर किसानों को जेल भेजा जा रहा है फास्ट मीटर चलाकर किसानों से अवैध बिल वसूला जा रहा है किसानों के बकाया गन्ना भुगतान जानबूझकर सरकार नहीं करा पा रही है इसमें सरकार की बहुत बड़ी साजिश है सरकार चाहती है किसान दुखी होकर खेती करना छोड़ दें और सरकार कॉरपोरेटर से मिलीभगत कर ऐसा कर रही है जिससे कारपोरेट जगत किसान की खेती पर कब्जा कर ले पर किसान किसी भी सूरत में ऐसा नहीं होने देगा अगर सरकार ने यह काले कानून वापस ना लिए तो किसान ऐसे ही सड़कों पर आंदोलन करता रहेगा इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सिपटेन अली जिलाध्यक्ष समीर आलम जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार प्रदेश सचिव जुल्फिकार सुमित चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जिला सचिव इकराम विपुल चौधरी जिला उपाध्यक्ष महक सिंह जिला महासचिव सतीश चौधरी युवा जिला सचिव जयवीर सिंह विशाल भाटी मोहम्मद अखलाक गोपाल विपिन कुमार अंकुश जोली चौधरी फतेह चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष अजय वर्मा हरीश नेगी एडवोकेट जिला महासचिव अंकित चौधरी अमजद कादिर शेखर राजदीप मनोज कुमार रजत वीर सिंह आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम