वाणिज्य कर अधिकारी ने झबरेड़ा मंगलौर रोड पर सामान से भरे किए वाहन चेक,,,
लियाकत कुरैशी
झबरेड़ा:- झबरेड़ा मंगलौर रोड पर वाणिज्य कर अधिकारी ने वहां से गुजर रहे माल से भरे छोटे बड़े वाहनों को चेक किया
वाणिज्य कर अधिकारी कुलदीप सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया सीजीएसटी एसजीएसटी लागू होने के बाद भी टैक्स चोर लिंक रास्तों से छोटे वाहनों के द्वारा अपना माल ले जाते हैं जिससे ग्राहकों को माल बेचकर टैक्स का पैसा अपनी जेब में भर लेते हैं उन्होंने बताया की आए दिन अलग-अलग स्थानों पर माल से भरे वाहनों की जांच की जाती है जिससे व्यापारी अपने माल का पूरा-पूरा टैक्स अदा करें वाणिज्य कर अधिकारी कुलदीप सिंह रावत ने कहा यदि कोई व्यापारी बिना टैक्स के माल ले जाता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक