लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा:-खेत से महिला का कटा हुआ पैर मिलने से गांव में सनसनी फैल गई पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की तो कुछ दूरी पर एक पाजेब भी मिली।
जानकारी के अनुसार इकबालपुर पुलिस चौकी थाना झबरेड़ा क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम मौलना में स्थित सुधीर त्यागी के खेत के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे तो उन्होंने देखा की खेत से एक आवारा कुत्ता महिला के कटे हुए पैर को उठा कर ले जा रहा है इतना देखते ही बच्चो ने शोर मचा दिया है बच्चो की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे मय फ़ोर्स के इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मोहन कठेत ने आसपास छानबीन की तो कुछ दूरी पर एक सफेद पाजेब भी मिली संभावना जताई जा रही है कुछ दिन पहले अपने प्रेमी के साथ गांव से फरार हुई विवाहिता का है।

More Stories
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश
10 हज़ार के गैंगस्टर वांछित को बहादराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, एएसपी हरिद्वार ने किया था इनाम घोषित..वांछित गिरफ्तारी से बचने के लिए 01 साल से चल रहा था फरार