
लियाक़त कुरेशी
कलियर:- भारत सरकार ने खुले में शौच से बचने के लिए घर-घर तक शौचालय बनाने की योजना चला रखी है लेकिन कहीं ना कहीं संबंधित अधिकारी इस योजना को डुबोने में लगे हुए हैं ऐसा ही मामला कलियर नगर पंचायत में देखनेे को मिला है जहां पर कई माह से हो रही अधिशासी अधिकारी(EO)की गैर हाजरी ने कलियर नगर वासियों के बनने वाले शोचालयो का भुगतान रोक रखा है शौचालयों का भुगतान न मिलने से नगर वासियों में खेद है कलियर नगर वासियों का कहना है जब भी हम नगर पंचायत कार्यालय में शौचालय का भुगतान लेने के लिए जाते हैं तो सिर्फ हमें यही आश्वासन मिलता आ रहा है की अधिशासी अधिकारी (EO)अभी छुट्टी पर है और जब वह आ जाएंगे तो आप का भुगतान शीघ्र करा दिया जाएगा कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत का कहना है हमने भी कई बार अधिशासी अधिकारी विनोद श्रेय को नगर वासियों का हवाला देकर बताया है कि नगरवासी भुगतान न मिलने से परेसान है आप अपने कार्यालय पर आकर अपने काम को अंजाम दे ताकि समय से नगर वासियों की समस्या पूरी हो सके सूत्रों का कहना है कलियर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विनोद श्रेय नगर निगम रुड़की ने टहलते दीखते हैं
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन