लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा:- जहाजगढ़ से शादी निपटाकर बाइक पर जा रहे पिता पुत्रियों के ऊपर पीछे से आ रहा एक ट्रक चढ़ गया जिससे पिता की मौके पर मौत हो गई और दोनों पुत्रियां गंभीर रूप से घायल हो गई घायल पुत्रियों को कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर एक पुत्री की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर सिविल अस्पताल के लिए भेज दिया!
जानकारी के अनुसार रणजीत निवासी हरिनगर पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर अपने साले सोहनलाल निवासी जहाजगढ़ थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार के यहां उसकी बेटी की शादी में अपनी दो पुत्रियों को लेकर गया था मंगलवार की शाम अपनी दोनों बेटियों अपने घर हरिनगर पुरकाजी वापस ले जा रहा था जैसे ही वह जहाजगढ़ से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर झबरेड़ा शिव चौक पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे ट्रक में रणजीत 55 सहित सहित दोनों पुत्री सपना25 तथा भावना19 को अपनी चपेट में ले लिया रणजीत की मौके पर ही मौत हो गई और घायल दोनों पुत्रियों भावना और सपना को पुलिस ने कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस ने मृतक रणजीत के शव का पंचनामा कर पीएम हेतु सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया चिकित्सक ने भावना की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया जबकि सपना का इलाज कस्बे के निजी अस्पताल में जारी है रणजीत की पत्नी मन्तलेस ने बताया कि सपना की शादी अगले महीने होनी थी लेकिन शादी से पहले ही बाप का साया उठ गया

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा