लियाकत कुरैशी
हरिद्वार :-आम आदमी पार्टी रानीपुर विधानसभा के वरिष्ठ नेता राकेश लोहट व दीप्ति चौहान ने ग्राम औरंगाबाद व अननेकी में मुफ्त बिजली गारंटी योजना के तहत सैकड़ो लोगो का रजिस्ट्रेशन किया ओर साथ ही साथ गारंटी कार्ड दिए गए,
राकेश लोहट ने बताया कि 17 जुलाई को शुरू हुए इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर घर तक मुफ्त बिजली गांरटी कार्ड को पहुचायेंगे,
युवा मोर्चा अध्यक्ष गगन वर्मा ने लोगो मे केजरीवाल के 300 यूनिट बिजली केम्पेन के बारे में समझाया ओर लोगो ने उनकी बात को सुनकर उत्साह देखने को मिला ओर लोगो ने पार्टी से जुड़ने के लिए अपनी सहमति दी, कर्यक्रम में उपस्थित राकेश लोहट,गगन वर्मा,दीप्ति चौहान , वीरेंद्र प्रजापति ,आकाश चौहान ,सोमराज आदि रहे।

More Stories
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश
10 हज़ार के गैंगस्टर वांछित को बहादराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, एएसपी हरिद्वार ने किया था इनाम घोषित..वांछित गिरफ्तारी से बचने के लिए 01 साल से चल रहा था फरार