लियाकत कुरैशी
रुडकी:-झबरेड़ा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम तांसिपुर में एक किसान बीमारी के कारण अपना घर बेचने को मजबूर है उत्तराखंड राज्य में सुनवाई न होने के कारण पीड़ित किसान के भाई ने पलायन कर पड़ोसी राज्य में जाकर गुजर बसर करने की बात कही है पीड़ित ने बताया किसानों की दुगनी आय की बात कहने वाली सरकार का कोई नुमाइंदा तो क्या किसान संगठन का एक व्यक्ति भी दुःख बाटने नही आया।
बुजुर्ग किसान यशपाल त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा पोता राजतवीर त्यागी पिछले दो माह से ट्यूमर जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रहा है तथा दल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है उन्होने बताया कि अपोलो अस्पताल में ऑपरेशन का बिल करीब 9लाख रु आया है जो हमने यार, रिस्तेदारो से लेकर जमा किया है लेकिन आगे खर्च उठाने के लिये अपना घर बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है पीड़ित के भाई ने बताया कि इकबालपुर शुगर मिल पर पिछले वर्षों का हमारा करीब साढ़े आठ लाख रु बकाया है जिसका प्रति वर्ष 48हजार रुपये बैंक को ब्याज देना पड़ रहा है पीडित किसान के भाई ने राज्य सरकार से पिछले वर्षों का गन्ना भुगतान दिलाने की गुहार लगाई
More Stories
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार,दूसरे की तलाश जारी,एक पहले ही जा चुका जेल..
झबरेडा के वार्ड नंबर 8 से सभासद के भावी प्रत्यासी इंद्रेश कश्यप की तैयारी जोरों पर..
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार