रिपोर्ट–News1express 7500007413
रुड़की:-रुड़की क्षेत्र के ब्रहमपुरी बिजली घर के अंतर्गत आने वाले ग्राम हलवाहेडी में पिछले 10 दिनों से विद्युत ट्रांसफॉर्मर फुका हुआ है जब इस संबंध में बरहमपुर फीडर के जेई से बात करनी चाही तो उन्होंने कॉल रिसीव करना अच्छा नहीं समझा ट्रांसफार्मर फूक जने के कारण गांव के अंदर बढ़ती ठंड के साथ साथ अंधेरा छाया हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि हमने कई बार संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी लेकिन किसी भी अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं गया ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत एसडीओ एक्शन जैसे बड़े अधिकारी भी ट्रांसफार्मर लगवाने का झूठा आश्वासन देते आ रहे हैं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि एक तो शीत लहर के दिन ऊपर से शर्दियों की बड़ी रात का अंधेरा ऐसे में रात गुजारनी मुश्किल हो रही है हलवा हेडी के ग्रामीणों ने कहा यदि ट्रांसफार्मर शीघ्र नहीं रखा गया तो हमें धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा ग्रामीणों ने भी कहा यदि 2 दिन के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया तो सभी ग्रामीण एकत्र होकर जिलाधिकारी हरिद्वार के कार्यालय का घेराव करेंगे शिकायतकर्ता में रिफाकत अली इम्तियाज अली जब्बार अली फुरकान ,नौशाद, हनीफ जुबेर आदि दर्जनों लोग रहे।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन