जा रहा था गौ तस्करी करने पुलिस ने किया गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी
झबरेडा: पुलिस ने चेकिंग दौरान गौ तस्कर से तीन गाय एक बछड़ा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया झबरेडा थानां अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि लखनोता चौकी पास सब इंस्पेक्टर विपिन अपनी टीम साथ चेकिंग कर रहे थे
जब उन्होंने वहां संख्या up DT ओ307 महिंद्रा मैक्स की चेकिंग की तो उसके अंदर से 3गाय एक बछिया ठुश कर भरी हुई हे पूछताछ में वाहन चालक शाहिद ने बताया कि इन गयो को अपने साथी के पास ले जा रहा था हम सब मिलकर गाय काटकर बेचने का काम करते है बताया की वाहन चालक का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया तथा अन्य व्यक्तियो की तलाश जारी है

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन