
जा रहा था गौ तस्करी करने पुलिस ने किया गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी
झबरेडा: पुलिस ने चेकिंग दौरान गौ तस्कर से तीन गाय एक बछड़ा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया झबरेडा थानां अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि लखनोता चौकी पास सब इंस्पेक्टर विपिन अपनी टीम साथ चेकिंग कर रहे थे जब उन्होंने वहां संख्या up DT ओ307 महिंद्रा मैक्स की चेकिंग की तो उसके अंदर से 3गाय एक बछिया ठुश कर भरी हुई हे पूछताछ में वाहन चालक शाहिद ने बताया कि इन गयो को अपने साथी के पास ले जा रहा था हम सब मिलकर गाय काटकर बेचने का काम करते है बताया की वाहन चालक का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया तथा अन्य व्यक्तियो की तलाश जारी है
More Stories
स्वस्थ शरीर और सुखमय जीवन का आधार है रक्तदान,..सचिन गुप्ता .. एसपी देहात ने पिता काटकर किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन
पानी की तेज रफ्तार में बह गए पिता पुत्र और बेटी.. बेटे को बचाने गया था पिता..
प्रत्येक सोमवार को डीएम सुनेगे जनता की समस्या .. जिला स्तरीय अधिकारी रहेंगे मौजूद..