Tahelka news

www.tahelkanews.com

जा रहा था गौ तस्करी करने पुलिस ने किया गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी

Spread the love

जा रहा था गौ तस्करी करने पुलिस ने किया गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी

झबरेडा:  पुलिस ने चेकिंग दौरान गौ तस्कर से तीन गाय एक बछड़ा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया झबरेडा थानां अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि लखनोता चौकी पास सब इंस्पेक्टर विपिन अपनी टीम साथ चेकिंग कर रहे थे जब उन्होंने वहां संख्या up DT ओ307 महिंद्रा मैक्स की चेकिंग की तो उसके अंदर से 3गाय एक बछिया ठुश कर भरी हुई हे पूछताछ में वाहन चालक शाहिद ने बताया कि इन गयो को अपने साथी के पास ले जा रहा था हम सब मिलकर गाय काटकर बेचने का काम करते है बताया की वाहन चालक का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया तथा अन्य व्यक्तियो की तलाश जारी है

About The Author