Tahelka news

www.tahelkanews.com

पीडब्ल्यूडी का खामियाजा महिला को भुगतना पड़ा मौत के रूप में,, पिता पुत्र जख्मी,, निर्माणाधीन पुलिया का मामला,ग्रामीण में गुस्सा

Spread the love

पीडब्ल्यूडी का खामियाजा महिला को भुगतना पड़ा मौत के रूप में,, पिता पुत्र जख्मी
निर्माणाधीन पुलिया का मामला,ग्रामीण में गुस्सा।

झबरेड़ा:✓निर्माणाधीन पुलिया में एक परिवार के 3 सदस्य गिर जाने के कारण गंभीर रूप स घायल हो गए चीख पुकार की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों परिवार के सदस्यों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया जहां पर चिकित्सो ने जांच पड़ताल के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया

मिली जानकारी के अनुसार सतीश निवासी सलेमपुर अपनी पत्नी सुदेश व पुत्र को साथ लेकर ग्राम कपूरी से घर लौट रहा था जैसे ही वह इकबालपुर सलेमपुर रोड पर स्थित ग्राम खाताखेड़ी में निर्माणाधीन पुलिया के पास पहुंचा तो वहां पर अंधेरा होने के कारण वह निर्माणधिन पुलिया को नहीं देख पाया और बाइक सहित पुलिया के अंदर जा गिरा जिससे सतीश पत्नी सुदेश 16 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों को निकालकर सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने सुदेश को मृत घोषित कर दिया बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय बालक की v पिता सतीश गंभीर चोट लगी है सलेमपुर निवासी ग्रामीणों का कहना है कि यह सब पीडब्ल्यूडी का खामियाजा महिला को मौत के रूप में भुगतना पड़ा है यदि निर्माण अधिकारी निर्माणधीन पुलिया के आसपास कोई पहचान दायक (रेडमार्क)आदि होता तो सदस्यों को गंभीर घटना का सामना न करना पड़ता ग्रामीण निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही बताकर कुछ विचार विमर्श कर रहे है।

About The Author