रुड़की।मेयर गौरव गोयल इस्लाम नगर,भारत नगर में जल निकासी व जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नाले एवं सड़क निर्माण कार्यों का फीता काट शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत इस मोहल्ले में काफी लंबे समय से सड़क निर्माण एवं जल निकासी के लिए पक्की नालियों की मांग स्थानीय वासियों द्वारा की जाती रही है,जिससे निपटने के लिए यहां विकास कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से पक्की सड़क एवं नालियों का निर्माण प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा।पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद जावेद ने कहा कि उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए मेयर एवं नगर निगम अधिकारियों से इस वार्ड में निर्माण कार्यों को प्रमुखता से कराए जाने की मांग रखी थी,जिसे स्वीकार कर इस वार्ड में विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि वह अपने वार्ड के विकास कार्यों को पूरा कराने के लिए प्रयासरत हैं।इस अवसर पर समाजसेवी सावेज आलम,तजम्मूल हुसैन, मोहम्मद यूनुस,इंतजार मलिक,डॉक्टर माजिद कामिल,मोहम्मद इब्राहिम आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
More Stories
हरिद्वार को नशा मुक्त के लिए लाठरदेवा शेख में पुलिस ने लगाई चौपाल,,13 वर्षीय गुमशुदा बालिका की तलाश कर रही पुलिस टीम को मिली सफलता परिजन की याद आने पर उठाया कदम,
ईद मिलन कार्यक्रम में आदिल फरीदी ने सैकड़ों अतिथियों का किया स्वागत निवास पर सचिन गुप्ता व यसपाल राणा को लेकर कांग्रेशियो में चली बहस
फिरी का राशन खाने वालो को … राशन उठान बंद,,डीलर हड़ताल पर