झबरेड़ा.. पीएनबी की शाखा इकबालपुर से निकाले गए करीब 8 लख रुपए की बाबत झबरेड़ा पुलिस ने बैक पहुंचकर जानकारी जुटाई। जहां पर बैंक मैनेजर ने पुलिस को अहम जानकारी दी।जानकारी के अनुसार पिछले दिनों इकबालपुर पीएनबी बैंक की शाखा से बेहेडेकी सैदाबाद निवासी ग्रामीण महिला के खाता से करीब ₹8लाख रु निकाल लिए गए जब खाता धारक के पुत्र ने बैक में जाकर खाता चेक कराया तो वहां पर मामला कुछ और ही मिला उक्त खाताधारक ने पीएनबी अधिकारियों सहित पुलिस को इसकी जानकारी दी।बताया जाता है की बेहेडेकी सैदाबाद निवासी स्वर्गीय मांगेराम की पत्नी की कुछ जमीन राजमार्ग में चली गई थी जिसकी मौजा राशि सरकार द्वारा उसके खाते में भेज दी गई थी यह भी बताया जाता है कि उक्त महिला खाताधारक की भी एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी लेकिन बीते दिनों उक्त महिला के खाते से यूपीआई नंबर द्वारा करीब 8 लख रुपए किसी ठगो द्वारा निकाल लिए गए। झबरेड़ा पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
जानकारी हो की बीती 23 जनवरी को किसान नेता भारतीय किसान यूनियन रोड के जिला अध्यक्ष नाजिम अली के खाते से चेक द्वारा किसी ठग ने करीब दो लाख रुपए निकाल लिए। लेकिन आज तक ठग का सुराग नहीं लग पाया।

More Stories
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश
10 हज़ार के गैंगस्टर वांछित को बहादराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, एएसपी हरिद्वार ने किया था इनाम घोषित..वांछित गिरफ्तारी से बचने के लिए 01 साल से चल रहा था फरार