
लियाकत…
झबरेडा..नगर पंचायत झबरेडा से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार किरण चौधरी को महिलाओं का अपार समर्थन मिल रहा हे।वार्ड नंबर 4 की महिलाए भी किरण चौधरी के साथ एक जुट दिखाई दी।किरण चौधरी ने वार्ड नंबर 4 में अपनी माताओं बहनों से संपर्क किया और हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर जिताने के अपील की। महिलाओं ने एकजुट होकर अध्यक्ष पद की उम्मीदवार किरण चौधरी को अपना समर्थन दिया।वार्ड नंबर 4 की महिलाओं का कहना है कि किरण चौधरी जिस तरह घर-घर जाकर अपनी बहनों से मिल रही है हमें उम्मीद है की चुनाव जीतने के बाद भी वह जन समस्याओं का समाधान करेंगी और महिलाओं की समस्याओं को घर-घर जाकर सुनेगी। किरण चौधरी ने कहा कि पूरा कस्बा झबरेड़ा की बुजुर्ग महिलाएं मुझे अपनी बहू मानती हैं और बिटिया के रूप में अपना आशीर्वाद दे रही है। मैं बहनों के प्यार और बुजुर्ग महिलाओं के आशीर्वाद से झबरेड़ा परिवार की समस्याओं का निराकरण करूंगी।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन