तहलका न्यूज़
रुड़की।कांग्रेस से मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने नगर के ऐतिहासिक चर्च में पहुंच विशेष प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया।इस दौरान उन्होंने चर्च के पादरी पाकेनाटन से आशीर्वाद लिया तथा सभी कैथोलिक एवं मैथोडिक्स समुदाय को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि नववर्ष सभी के लिए सुख-समृद्धि व खुशहाली लेकर आए तथा देश और प्रदेश विकास की राह में आगे बढ़े।देश दुनिया में हमारा राष्ट्र नए कीर्तिमान स्थापित करे,इसके साथ ही उन्होंने नगर की विभिन्न समस्याओं को भी सामने रखा।
उन्होंने कहा कि आज रुड़की नगर अनेक जटिल समस्याओं से जूझ रहा है।नगर का विकास पूरी तरह अवरुद्ध है।जलभराव नगर की सबसे बड़ी समस्या है,इसके समाधान के लिए वे प्लान तैयार कर समस्या का समाधान कराएंगी।कहा कि यदि नगर की जनता का उन्हें आशीर्वाद मिला तो वह पूरी ईमानदारी के साथ नगर के विकास के लिए तथा नगर की सम्मानित जनता के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करेंगी।इस अवसर पर प्रेसिडेंट मोजार्ज,सेक्रेटरी विपिन,विनोद जॉन, मार्ग्रेट तथा फिलिप्स आदि मौजूद रहे।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन