Tahelka news

www.tahelkanews.com

मेयर पद की प्रत्याशी पहुंची चर्च,पादरी पाकेनाटन से लिया आशीर्वाद ,कैथोलिक एवं मैथोडिक्स समुदाय को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

Spread the love

तहलका न्यूज़

रुड़की।कांग्रेस से मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने नगर के ऐतिहासिक चर्च में पहुंच विशेष प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया।इस दौरान उन्होंने चर्च के पादरी पाकेनाटन से आशीर्वाद लिया तथा सभी कैथोलिक एवं मैथोडिक्स समुदाय को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि नववर्ष सभी के लिए सुख-समृद्धि व खुशहाली लेकर आए तथा देश और प्रदेश विकास की राह में आगे बढ़े।देश दुनिया में हमारा राष्ट्र नए कीर्तिमान स्थापित करे,इसके साथ ही उन्होंने नगर की विभिन्न समस्याओं को भी सामने रखा।उन्होंने कहा कि आज रुड़की नगर अनेक जटिल समस्याओं से जूझ रहा है।नगर का विकास पूरी तरह अवरुद्ध है।जलभराव नगर की सबसे बड़ी समस्या है,इसके समाधान के लिए वे प्लान तैयार कर समस्या का समाधान कराएंगी।कहा कि यदि नगर की जनता का उन्हें आशीर्वाद मिला तो वह पूरी ईमानदारी के साथ नगर के विकास के लिए तथा नगर की सम्मानित जनता के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करेंगी।इस अवसर पर प्रेसिडेंट मोजार्ज,सेक्रेटरी विपिन,विनोद जॉन, मार्ग्रेट तथा फिलिप्स आदि मौजूद रहे।

About The Author