Tahelka news

www.tahelkanews.com

प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द

Spread the love

एक मानसिक रोग महिला को झबरेड़ा पुलिस ने उसके पति और परिजनों  के सुपुर्द कर सुरक्षित उसके घर भिजवाया।

जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष झबरेड़ा अजय शाह ने बताया कि  प्रातः 4:00 बजे तृप्ता नाम की एक महिला अमर जवान चौक कस्बा झबरेड़ा में घूमती हुई मिली। पूछताछ करने पर महिला ने अपने पति का नाम रामलाल निवासी टपरी अड्डा रेलवे स्टेशन सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया। उन्होंने बताया की स्थानीय पुलिस द्वारा महिला से काफी बार पूछताछ की गई लेकिन वह अपने परियोजना का मोबाइल नंबर बताने में असमर्थ दिखाई दी। काफी देर बाद अपने पति का नाम निवास स्थान का पता बताया  संपर्क करने पर महिला के पति रामलाल को थाने बुलाया गया। जब रामलाल से उस महिला के बारे में जानकारी ली गई तो उसने बताया कि तृप्ता उसकी पत्नी हे और  पिछले 7-8 वर्षों से मानसिक रोग से ग्रस्त है रामलाल ने बताया कि मेरी पत्नी आज दिन में दोपहर 1:00 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई थी।थाना अध्यक्ष अजय शाह बताया कि पुलिस द्वारा तृप्ता नामक महिला को उसके पति एवं परिजनों के सुपुर्द किया गया।

About The Author