Tahelka news

www.tahelkanews.com

लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए नगर प्रमुख ने शहर के नालों का किया निरीक्षण सफाई कर्मियों को दीये मलबा हटाने के आदेश

 

लियाक़त कुरैशी

रुड़की।:-विगत दो दिनों से हो रही वर्षा के कारण नगर के पुरानी तहसील क्षेत्र में जल भराव की हुई समस्या के निराकरण के लिए मेयर गौरव गोयल ने नालों का निरीक्षण किया तथा सफाई कर्मियों को साथ लेकर नालों की सफाई एवं मलबे को हटाने के आदेश दिए। मौके पर पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनी तथा सफाई कर्मियों को अटी पड़ी नालियों को साफ करने के आदेश दिए।पार्षद नितिन त्यागी के साथ मेयर गौरव गोयल ने विश्वकर्मा चौक तथा पुरानी तहसील से गुजर रहे नाले के ऊपर बने छज्जे को हटाए जाने संबंधी विषय पर लोगों से भी चर्चा की,क्योंकि नालों के ऊपर छज्जा बने होने से पानी का बहाव बाहर की तरफ हो जाता है,जिससे लोगों के घरों एवं दुकानों में पानी के घुसने की समस्या उत्पन्न हो जाती है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जलभराव की समस्या काफी विकट है तथा इसके समाधान के लिए पूर्व में कभी प्रयास नहीं हुए।उन्होंने कहा कि आने वाली बरसात ऋतु में भी लोगों को भारी जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है तथा लोगों को इससे काफी नुकसान भी उठाना पड़ता है।उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या का समाधान उनकी प्रथम प्राथमिकता में शामिल है तथा वह इसके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि वह नगर क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक इलाकों में जलभराव की समस्या को लेकर एक प्लान तैयार कर रहे हैं एवं विशेषज्ञों की राय ले रहे हैं,जिसके चलते नगर के लोगों को जलभराव की समस्या से शीघ्र ही निजात मिले सकेगी।

%d bloggers like this: