Tahelka news

www.tahelkanews.com

कोरोना वायरस का प्रकोप;— सरकार ने कक्षा 8 तक की कक्षाओं पर पर लगाया पूर्ण रूप से प्रतिबंध पूर्व मूल्यांकन के आधार पर छात्र छात्राओं को किया जाएगा प्रोन्नत/उत्तीर्ण


लियाकत कुरैशी

रुड़की:- हिफाजत में तनिक चूक ना हो पाए ——
इसलिए शासन ने उत्तराखंड में कक्षा 8 तक की कक्षाओं पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है सिर्फ कक्षा 9 एवं 11 की गृह परीक्षाओं की अनुमति प्रदान की गई है उत्तराखंड शासन के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने शिक्षा निदेशक को लिखे पत्र में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का विश्व भर में आपदा के रूप में प्रकोप फैल जाने इसे रोक पाने एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए तथा निजी विद्यालयों एवं संस्थाओं के संबंध में आदेश का पालन करना अनिवार्य है उन्होंने लिखित पत्र में कहां कि कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं को पूर्व मूल्यांकन के आधार पर प्रोन्नत उत्तीर्ण किया जाएगा
कतिपय निजी विद्यालयों के अध्यापकों को उपस्थित होने के लिए कहां जा रहा है जो उचित नहीं है केवल परीक्षा में ड्यूटी करने वाले अध्यापक ही उपस्थित होंगे अन्य अध्यापक स्कूल में उपस्थित नहीं होंगे
जो स्कूल पूर्ण रूप से बोर्डिंग स्कूल है पूर्व की तरह संचालित किए जा सकते हैं लेकिन छात्र छात्राओं को संपूर्ण रूप से क्वॉरेंटाइन मैं रखेंगे बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर यथासंभव प्रतिबंध रखा जाएगा यदि उनके व्यक्ति बाहर से आते हैं तो सेनीटायजर से हाथ धोने के उपरांत अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जाए बोर्डिंग स्कूल के द्वारा अपने छात्र छात्राओं को विदेश भ्रमण से रोका जाए ऐसे स्कूल जो रेजिडेंटल से साथ साथ day संचालित करते है वह अन्य day स्कूल की तरह पूर्णतः रूप से बंद रहेगा

%d bloggers like this: