
लियाकत कुरैशी
रुड़की।:-पुरानी तहसील में हो रहे नालों की सफाई कार्यों का मेयर गौरव गोयल द्वारा निरीक्षण किया गया तथा सफाई कार्यो में लगे कर्मियों को मास्क एवं दस्ताने वितरित किए गए।इस दौरान पार्षद नितिन त्यागी, धीराज उर्फ डिंपल सैनी व प्रमोद पाल के साथ मेयर गौरव गोयल ने नालियों पर छिड़काव किया तथा नाली सफाई हो रहे कार्यों को देखा व जाँचा।नालियों से निकाले जा रहे भारी मलबे को भी उन्होंने शीघ्र जहां से उठाने का आदेश कर्मचारियों को दिया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज जहां करोना जैसे संक्रमित बीमारी का खतरा लोगों में बढ़ता जा रहा है वहीं नगर के साफ-सफाई भी बहुत आवश्यक हो गई है।उन्होंने कहा कि इससे बचाव का सबसे सरल उपाय स्वच्छता ही है और इसमें निगम प्रशासन के साथ-साथ क्षेत्र की जनता की भी हद जिम्मेदारी है कि वह स्वच्छता के कार्यों में अपना सहयोग दें।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि नगर निगम की ओर से नगरवासियों को भी मास्क बांटे जा रहे हैं तथा सैनिटाइजर का उपयोग किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से इस समस्या से निबटने के लिए तैयार है तथा नगर की साफ सफाई के लिए पूरी तरह से गंभीर है।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट,अनूप शर्मा, अशोक त्यागी,सतपाल सिंह चौहान,जयकुमार धीमान, सुशील धीमान,मनोज कुमार,श्रीकांत शर्मा,अशोक जैकी,नवीन कुमार,सोनू, प्रदीप अरविंद,कंवरपाल, शुभम,रवि,रिंकू,अरुण, जतिन,अंकुश,जयप्रकाश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
More Stories
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की
मजदूरों की बुलंद आवाज जिनका नाम है डॉक्टर बीआर अंबेडकर साहब काम के 14 घंटे से घटाकर कराए 8घंटे,,अमित तलवार
बी डी इंटर कॉलेज,भगवानपुर में हुआ एक्यूप्रेशर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन